भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल का आज सोलन जिला में अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। बद्दी-दून विधान सभा क्षेत्र में जिला भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि बीजेपी विचारों पर आधारित पार्टी है, कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता हमारी शक्ति है।
उन्होनें कहा कि इन कार्यकर्ताओं के बूते पर ही दो सांसदों से शुरू हुई पार्टी आज 300 से अधिक सांसद जिताकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का संचालन कर रही है। यही वो कार्यकर्ता हैं जिन्होनें 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दिलवाई और 68 के 68 विधान सभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करके कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पूर्व हिमाचल के इतिहास में कभी भी किसी पार्टी को 68 के 68 विधान सभा क्षेत्रों में लीड प्राप्त नहीं हुई। नरेन्द्र भाई मोदी का देश में नेतृत्व और जयराम ठाकुर का प्रदेश में नेतृत्व इस चुनाव से पूरी तरह मजबूत हुआ।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में उन्हें भारी भरकम हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के बडे़-बड़े नेता जहां चुनाव लड़ा रहे थे वहां उनके अपने क्षेत्रों में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा अर्थात हिमाचल की जनता ने 2017 के बाद 2019 में जयराम ठाकुर के कामों पर मोहर लगाई, क्योंकि लोकतंत्र में जनता सरकार की कार्यशैली पर चुनाव के दौरान अपना मत व्यक्त करती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी का बार-बार यह कहना कि सरकार अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पास नहीं हो रही है, यह हास्यास्पद है।
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार को दिए जाने वाले सहयोग का अभिनंदन, स्वागत करते हुए डॉ. बिन्दल ने कहा कि 15वें वित्तायोग में मोदी सरकार द्वारा दिया गया अथाह योगदान हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को और गति प्रदान करेगा। कांग्रेस के नेताओं को यह विचार करना चाहिए कि जब उनकी सरकार केन्द्र में थी तो उस समय प्रदेश को वित्तायोग के मामले में भारी नुकसान हुआ और हिमाचल प्रदेश का स्पेशल कैटेगरी स्टेटस कांग्रेस शासन में विदड्रॉ हुआ जिसे मोदी ने दौबारा हिमाचल की जनता को देकर हिमाचल को सम्मान दिया।