हिमाचल बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए स्वर्णिम हिमाचल विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है। हिमाचल विजन डॉक्यूमेंट केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की मौजूदगी में जारी किया गया है।
ये है विजन डॉक्यूमेंट के अहम बिन्दु
- महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु "गुड़िया योजना" के अंतर्गत 24*7 महिला पुलिस थाने व हेल्पलाइन स्थापित करना।
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर पंचायत में खोलेंगे सशक्त स्त्री केंद्र।
- 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निःशुल्क चार धाम यात्रा की सुविधा की प्राथमिकता ।
- मुख्यमंत्री कार्यालय में 24*7 होशियार हेल्पलाइन की जाएगी स्थापित जो माफिया राज का करेगी सफाया।
- पूर्व सैनिकों से मेजर सोमनाथ वाहिनी का होगा गठन जो चोरी, डकैती और नशीले पदार्थो के सेवन पर नकेल कसने का करेगी काम।
- अवैध खनन पर रोक लगाने जॉइंट टास्क फोर्स का करेगी गठन।
- हिमाचल के किसानों और बागवानों के आय 2022 तक दोगुनी करने का संकल्प।
- किसानों बागवनो को सब्सीडी बढ़ाने के लिए सभी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाना।
- सरकार द्वारा अधिगृहित भूमि का मुआवज़ा दो गुणा से बढ़ाकर चार गुणा करना।
- प्रदेश में बागवानी को बढ़ाने के लिए बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित करना।
- सरकार नौकरियों में क्लास तीन,चार के लिए इंटर्व्यू खत्म करना और योग्यता के आधार पर होंगी नियुक्तियां।
- सरकारी संस्थानों में निःशुल्क Wifi और छात्रों को दिए जाएंगे लैपटॉप।
- 'स्वस्थ युवा, स्वस्थ हिमाचल' योजना के तहत मिनी स्टेडियम, खेल मैदान और जिम खोलना।
- जैविक खेती को बढ़ावा देना।
- विधायक हर वर्ष करेंगे अपनी संपत्ति की घोषणा ।
- सड़को को सुधारने का संकल्प, हर घर को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने, शिक्षा में गुणवत्ता लाना आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा , विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, सांसद शान्ता कुमार, वीरेन्द्र कश्यप सहित कई नेता मौजूद रहे।