प्रदेश की सर्द हवाओं में राजनीतिक गर्माहट घुलनी शुरू हो गई है। प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने हरोली के कांगड़ा मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाया तो वहीं, वहीं कांग्रेस ने जवाबी रैली करते हुए कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष रणदीप सुरजेवाला और युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर राजा को रैली स्थल से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर एक जनसभा परमैदान में उतारा है।
कांग्रेस के दोनों दिग्गजों ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाने साधे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए जुबानी हमले किए। जनसभा को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि योगी जहां जहां भी जाते हैं, कोई ना कोई अपशकुन हो जाता है।
सुरजेवाला ने कहा कि योगी की नाक के तले 476 बच्चों की मौत हो जाती है और योगी जी ब्यान देते है कि महिलाएं 10-10 बच्चे पैदा करके सरकार के सहारे छोड़ देते हैं। वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर राजा ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पक्ष में प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।