Follow Us:

महिला सुरक्षा पर विजन होता तो देश में महिला सुुरक्षित होती: आनंद शर्मा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में होने वाले चुनावों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी पर तीखा वार किया है। शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी को प्रदेश सरकार से हिसाब मांगने से पहले खुद अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए। हिमाचल पर बढ़ रहे अपराध पर जवाब देते हुए आनंद शर्मा ने  NCRB के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान अपराध की श्रेणी में सबसे आगे है और दोनों राज्यों में बीजेपी शासित सरकार है। बीजेपी को सिर्फ बरगलाने की आदत है। देश में पर्यटक आने से डर रहे है। गुजरात में हजारों महिलाओं गायब हुई है प्रधानमंत्री इसका जवाब दें। हिसाब दोनों तरफ से मांगा जाता है।  

बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर शर्मा ने हमला करते हुए कहा कि अगर महिला सुरक्षा पर विजन होता तो  4 साल तक किसने रोका था। प्रदेश की जनता इस तरह की वोट बैंक की राजनीति को समझती है। साथ ही उन्होंने लोकपाल, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, कालेधन और जीएसटी पर बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला।