Follow Us:

शाह का शाही वार, वीरभद्र ने रचा शिलान्यासों के सीएम का इतिहास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमचाल चुनावों से ठीक पहले हिमाचल आए बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को बनीखेत में शाह ने कहा कि हिमाचल में जहां भी भ्रष्टाचार की बात आती है वहां वीरभद्र का नाम सुर्खियों में रहता है। हिमाचल का पहला ऐसा सीएम है जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के केसों में फंसा है।

शाह ने कहा कि हिमचाल में नौकरी और हाईटैक होने की बहुत सी संभावनाएं हैं। लेकिन, वीरभद्र ने हिमाचल की इन सभी संभावनाओं को नष्ट कर दिया है। पांच साल में केवल शिलान्यास ही शिलान्यास हुए, जबकि किसी का भी अभी तक लोकार्पण नहीं किया गया। भविष्य में वीरभद्र हिमाचल के नाम से इतिहास रचा जाएगा जिसका नाम होगा शिलान्यासों के मुख्यमंत्री।

शाह ने कहा कि हिमाचल में 20 हजार करोड़ कर्ज में है, पर विकास के लिए कर्ज लेना कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन विकास जैसी कोई बात नहीं हुई ये सारा पैसा कहां गायब हो गया ये किसी को नहीं पता। वीरभद्र राज में हिमाचल क्राइम रेट में पहले स्थान पर आ गया है। देवभूमि आज पूरी तरह से शर्मसार हो चुकी है और इस बार जनता बदलाव करेगी।