हिमाचल प्रदेश विधानसभा कल से शुरू होने जा रही है और यह माना जा रहा है कि कल विधानसभा में नए अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा इसी कड़ी में नया अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं गर्म आई हुई हैं वहीं, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जगत प्रकाश नड्डा ने भी अभी तक प्रदेश सरकार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी नहीं दी है और थोड़ा इंतजार करने की बात कही है। ऐसे में अब सिर्फ स्पीकर की घोषणा कल तक की जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार स्पीकर पद की दौड़ के लिए सरकाघाट से विधायक कर्नल इंदर सिंह ज्वालामुखी सेरमेश धवाला का नाम चल रहा था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अब स्थितियां बदल चुके हैं और हंसराज को जो कि उपाध्यक्ष विधानसभा के स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है और हमीरपुर से विधायक नरेंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है।