Follow Us:

अनुराग संग शिमला रवाना हुए नड्डा, CM कैंडिडेट चर्चा का विषय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी में सीएम कैंडिडेट पर अटकलें तेज होती जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर संग नादौन से शिमला रवाना हो चुके हैं। इन दोनों नेताओं के एक साथ होने पर एक बार फिर बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को हवा दे दी है। 

बताया जा रहा है कि शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अमित शाह शिमला में डेरा डाले हुए हैं और ये दोनों स्टार नेता अमित शाह से मिलने जा रहा हैं। हो सकता है शाह औऱ इन दो नेताओं की इस सिक्रेट मीटिंग में मुख्य रूप से सीएम कैंडिडेट पर चर्चा हो। हालांकि, इस मीटिंग कोई औपचारिक घोषणा तो नहीं की गई। लेकिन, समाचार फर्स्ट के सूत्र यही बता रहे हैं कि बीजेपी के सीएम कैंडिडेट पर शाह कोई बड़ा फैसला दे सकते हैं। 

गौरतलब है कि बीजेपी में सीएम कैंडिडेट पर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है। लिहाजा, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तो पब्लिक तो कर दी है। लेकिन, अभी तक सीएम कैंडिडेट पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। यदि देर रात इन दो दिग्गजों और शाह के बीच होने वाली ये मीटिंग सीएम कैंडिडेट पर ही हुई तो बीजेपी चुनावों से पहले अपने सीएम कैंडिडेट के नाम पब्लिक कर सकती है।