Follow Us:

48 घंटे के भीतर CM कैंडिडेट घोषित कर सकती है BJP

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में चुनाव के अंतिम पड़ाव पर बीजेपी अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक बीजेपी जल्द ही सीएम कैंडिडेट पर मुहर लगाने जा रही है।

बीजेपी में सीएम कैंडिडेट को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिली है। वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए बीजेपी प्रदेश में अपना चेहरा डिक्लेयर करने वाली है। दरअसल, बीजेपी किसी भी सूरत में चुनाव के बीच कोई रिस्क उठाना नहीं चाहती। लिहाजा, तमाम अफवाहों पर विराम देने के लिए यह फैसला किया गया है। क्योंकि, इस बीच प्रेम कुमार धूमल, जेपी नड्डा  समेत दूसरे नामों पर भी सीएम कैंडिडेट के कयास लग रहे हैं। लिहाजा इन कयासों पर विराम लगाने के दृष्टिकोण से बीजेपी ने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि नादौन से जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर शिमला के लिए एक ही चॉपर (हेलीकॉप्टर) में रवाना हुए। बताया जा रहा है कि शिमला में इनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक भी हुई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रेम कुमार धूमल के नाम पर मुहर लग सकती है।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अरुण धूमल अपने कैंपेन में ही अपने पिता के सीएम उम्मीदवार होने की घोषणा कर दी थी। लिहाजा, इस बात पर मुहर लगने की संभावना प्रबल हो चुकी है।