Follow Us:

‘रन फॉर यूनिटी’ के बहाने बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

पी. चंद |

शिमला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार पटेल की 142वीं जंयती पर 'रन फॉर युनिटी' को हरी झंडी दिखाई।  इससे पहले अमित शाह ने अपने संबोधन कहा कि  सरदार पटेल साहब देश की आत्मा में विराजमान हैं। उन्होने देश की सांस्कृतिक  विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एकता अपनी विरासत से सीखा है. विश्व की हर परंपरा को हमने अपने अंदर समेटा है. देश की एकता एवं अखण्डता के लिए सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई है। इसका पूरे देश को पता चलना चाहिए। इस मौके पर  लोग मौजूद लोगों के साथ देश की एकता की भी शपथ ली।
 
गौर रहे कि स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का आज 142वां जन्मदिवस है. इस मौके पर शिमला के चौड़ा मैदान में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया है.  इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा , सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेन्द्र कश्यप सहित कई नेता व कार्यकर्ता दौड़ में शामिल हुए। इस आयोजन में सैंकड़ो लोगों के शामिल हुए।