Follow Us:

कांगड़ाः छात्राओं ने लैपटॉप मिलने पर जाताया CM और शिक्षा मंत्री का आभार

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी उपमंडल के सरकारी स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं को सरकार की तरफ से लैपटॉप मिलने पर खुशी की लहर दौड़ गई। स्कूल की छात्राओं इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के मुताबिक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगडूही की होनहार छात्राओं को हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना के तहत प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार शर्मा, शशिकांत गौतम शास्त्री की अध्यक्षता में और विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं की उपस्थिति में सत्र 2017-18 दसवीं और बारहवीं कक्षा के होनहार छात्राओं को लैपटॉप बांटे गए।

जिसमें प्रथम दसवीं कक्षा में एक छात्रा प्रोमिला देवी सुपुत्री पवन कुमार 700 में से 635 अंक 90.7% और 12वीं कक्षा में 4 छात्राएं प्रथम ऋचा सुपुत्री जोगिंदर सिंह 500 में से 450 अंक90% सरवीण चौधरी सुपुत्री संजीव कुमार 500 में से 429 अंक85.8% अंजलि देवी सुपुत्री सतीश कुमार 500 में से 417 अंक 83.4% शिखा सुपुत्री दिनेश कुमार 500 में से 398 अंक 79% मिले।