Follow Us:

ABVP ने जमकर बोला प्रदेश सरकार पर हमला, कहा प्रदेश सरकार है नाम मात्र

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई पालमपुर द्वारा कृषि विश्वविद्यालय के कुछ मुद्दों को लेकर सुबह 12:00 बजे  प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान एबीवीपी ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला। इनका कहना है कि प्रदेश में सरकार नाम मात्र है और प्रदेश के मुखिया को भी कुछ पता नहीं है।

वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान एबीवीपी के छात्र राहुल का कहना है कि चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्व विद्यालय में छात्रों की फीस काफी ज्यादा है जिससे एक किसान का बेटा इस विद्यालय में एडमिशन नहीं ले सकता। जबकि सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए। आज प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असमर्थ है और सरकार को चेताने के लिए विपक्ष अपना काम नहीं कर पा रहा है जिसके चलते आज प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।