Follow Us:

टूरिज़्म फेस्ट में बोले शांता, पर्यटन है देश की समस्याओं का जवाब

मनोज धीमान |

बीजेपी के वरिष्ठ नेता होटल एसोसिएशन धर्मशाला के टूरिज़्म फेस्ट के समापन समारोह में पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि पर्यटन देश की समस्याओं का जवाब है। हिमाचल में हमने 22 यूनिवर्सिटी खोल दी, हर बच्चे के पास डिग्री है, लेकिन नौकरी आपके पास नहीं है। रोजगार को फर्स्ट प्राथमिकता देनी होगी, इसके लिए होटल एसोसिएशन का कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है।

पर्यटन बढ़ाना है और उद्योग लगाना है तो जमीन चाहिए। चंबा के सीमेंट उद्योग के लिए एक कंपनी आई थी, लोगों ने विरोध किया, उसके बाद कोई कंपनी नहीं आई। चामुंडा हिमानी रोप-वे का शिलान्यास हुए 5 साल हो गए, लोग विरोध कर रहे। कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण चाहते हैं, लेकिन विरोध हो रहा है। विरोध होता रहेगा तो उद्योग कहां से आएंगे। नौजवान बेरोजगारी से हताश-निराश हो रहा है, नशे के बढ़ऩे का यह भी एक कारण है।

पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को भी मैंने फोन किया था कि मिलकर बैठक बात करते हैं, जो लोग विस्थापित होंगे, उनका दुख दर्द बांटना पड़ेगा। सरकार से कुछ करवाना है तो हम करेंगे, पर्यटन बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ कदम बढ़ाना होगा। चंबा का सीमेंट उद्योग और चार रोप-वे आ जाए तो कांगड़ा-चंबा हिंदुस्तान के सबसे समृद्ध जिलों में शुमार हो जाएंगे। एक रोप-वे किस्मत बदलकर रख देगा।