Follow Us:

‘दीन अस्पताल के ख़स्ता हालत को देखते हुए इसका नाम दयनीय अस्पताल रखा जाए’

पी. चंद |

प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के दीन दयाल अस्पताल की दशा का मामला उठाया। विक्रमादित्या ने कहा कि इस अस्पताल का नाम "दयनीय अस्पताल" रख देना चाहिए। क्योंकि इस अस्पताल में न ऑपरेशन थिएटर है, न डिजिटल एक्स रे मशीन, न ही स्टॉफ और अन्य सुविधाएं है।

इस पर संसदीय मंत्री गुस्से में आ गए और उल्टा कांग्रेस पर अस्पताल की ख़स्ता हालात का ठीकरा फोड़ दिया और कहा कांग्रेस पार्टी अपने 5 साल के कार्यकाल में तो अस्पताल की दशा नहीं सुधार पाई अब बेवजह हल्ला कर रहे हैं। इस पर सदन तप गया और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ता पक्ष पर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया।

इसी बीच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सफ़ाई दी और कहा कि विपक्ष अखबार में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के मामले बिना नोटिस दिए उठा रहा है। विपक्ष को छवि झगड़ालू ने बने इसका ध्यान रखें। बाकी सरकार अस्पताल में कमियों को दूर करेगी।