Follow Us:

केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, EC ने भेजा नोटिस

समाचार फर्स्ट |

बिलासपुर में आचार संहिता के उल्लंघन की चार शिकायतें चुनाव आयोग के पास पहुंची हैं। इनमें अधिकतर शिकायतें भाजपा के खिलाफ हैं। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आयोग के पास शिकायत आई है कि केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने गुरुद्वारा चौक के पास जाम लगा रखा था। इसके साथ ही गाड़ियों का काफिला भी अधिक था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है। इस पर आयोग की टीम ने मौके पर टीम भेजी और भीड़ को हटाया।

वहीं, केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने इस संबंध में जवाब भी भेज दिया है। उन्होंने कहा है कि वह यहां एक कैफे में रुकी थीं। इसी दौरान कुछ लोग उनसे मिलने पहुंचे। इस कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं,  एसडीएम बिलासपुर डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नोटिस जारी किया गया हैं। गुरुद्वारा चौक पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया गया। आयोग आचार संहित का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखे हुए है।