Follow Us:

बिलासपुरः चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने इस तरह बचाई जान

सुरेन्द्र जम्वाल, बिलासपुर |

बिलसापुर में राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर एक चलती हुई गाड़ी में आग लगने का मामला समाने आया है जिसमें 4 लोग सवार थे। यह चारों लोग सुन्दरनगर के रहने वाले हैं। चारों लोगों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। जैसे ही चालक और उनके साथी गाड़ी से बाहर आए और उन्होंने गाड़ी का अगला हिस्सा खोलने की कोशिश की तो अचानक गाड़ी में पूरी तरह से आग की लपटों में आ गई। चारों लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। चालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना की दोनों ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया गया।

फायर ब्रिगेड को 11:30 पर सूचना मिली और 12:00 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जब फायर ब्रिगेड गाड़ी में पूरी तरह आग लगी हुई थी लेकिन गाड़ी में जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो चुके थे। चालक मनप्रीत सिंह ने बताया कि यह गाड़ी चार महीने पहले कंपनी से ली थी गाड़ी नंबर (HP-65B-4317) और नैना देवी मंदिर जा रहे थे।