Follow Us:

एक तरफ कोरोना का खौफ़ दूसरी तरफ बारिश की मार, सुजानपुर मेले में नहीं पहुंच रहे ग्राहक

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

राष्ट्रीय स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ सुजानपुर में 7 मार्च को हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए दुकानें लगाई थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश में सबकुछ मिट्टी में मिल गया। क्योंकि प्रसाशन ने इसके लिए एक स्टॉल लगाने के लिए 30 से 35 हज़ार रूपये प्रत्येक का किराया रखा गया था जिसमें 25 प्रतिशत की वसूली पहले कर ली गई थी।

दुकानदारों के पास कोरोना के डर से कोई भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। ऊपर से बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रहीं। सुजानपुर का चौगान पानी और कीचड से भरा पड़ा है। जिसके कारण आस पड़ोस के ग्राहक भी वहां पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस कारण दुकानदारों की कमाई में कोई इजाफा नहीं हो पाया है उल्टा जेब से खर्च हुआ कह रहे हैं।

वहीं, इस बारे में दुकानदारों ने कहा कि इस बार होली उत्सव में हमने कुछ भी कमाई नहीं की है। जो घर से रूपये लाये थे वो भी अब ख़त्म होने वाले हैं। यदि मौसम का ऐसा ही चलता रहा तो हम दुकानदारों को काफी नुकसान होगा और प्रसाशन ने जो बोली लगाई थी उसको पूरा नहीं कर पाएंगे। इस बार होली उत्सव में कोरोना वायरस भी मंदी का कारण रहा।