Follow Us:

कांगड़ाः दस से बारह मरे, चमगादड़ मिलने से लोगों में दहशत

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला कांगड़ा की उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत कस्बा राजा का तालाब के नजदीक वतराहन पंचायत के वांसा दा मोड़ बाजार में बीते कल लगभग दस से बारह मरे चमगादड़ मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। कुछ चमगादड़ दो पलाख के वृक्षों पर मरे हुए लटके थे। जबकि कुछ जमीन पर मरे हुए पड़े मिले। कोरोना के डर के बीच में सुबह जैसे ही स्थानीय दुकानदारों ने मरे चमगादड़ देखे तो उनमें दहशत फैल गई।

जानकारी मिलने के उपरांत एसडीएम फतेहपुर बलवान मण्डोत्रा ने तत्काल नायब तहसीलदार फतेहपुर औऱ वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम, वैटनरी विभाग की टीम, वन विभाग की टीम औऱ स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा। सभी विभागीय टीमों ने तत्काल हरकत में आकर मौके पर पहुंचकर स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। लोगों के अनुसार चमगादड़ों का यूं एक जगह पर मरे पाया जाना कहीं न कहीं चिंता का विषय हो सकता है।

क्योंकि इस समय अंगूर, लूगाट, अमरूद के पौधों पर फल तैयार हो रहा है। वहीं, किसान सब्जी की पैदावार में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर चमगादड़ों में किसी प्रकार का कोरोना का कोई लक्षण मिलता है। तो यह चिंता का विषय बन सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि हो सकता है दो दिन पहले भारी बारिश के बीच में ओले गिरने से यह पलाख के वृक्ष पर मर गए हों। इसी बीच वैटनरी विभाग की टीम ने अन्य विभागीय टीमों की मौजूदगी में  एहतियात के तौर पर मरे हुए चमगादड़ों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए पालमपुर औऱ जालन्धर स्थित लैब में भेज दिया।

वहीं, एक कमेटी का गठन करके मरे हुए चमगादड़ों के अवशेषों को वीरान जगह में जला दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार फतेहपुर, पशु चिकित्सिक, वाइल्ड लाइफ विभाग से वन रक्षक, वन रक्षक, सब इंस्पेक्टर सहित अन्य विभागीय टीमों के कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम फतेहपुर बलवान मण्डोत्रा से जब इस विषय में बात की गई तो उनका कहना है कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखकर सरकार की गाइड लाइन का अनुसरण करें।