Follow Us:

कर्फ्यू के बावजूद लोग नहीं मान रहे, उना में दो लोगों पर मामला दर्ज

रविन्दर, ऊना |

हरोली क्षेत्र में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू मे नियमों की उल्लंघन करने पर दो दुकानदारों और एक राहगीर पर टाहलीवाल चौकी में मामला दर्ज किया गया है। कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन कर मानूवाल और ललडी में किराना की खुली दुकानों और टाहलीवाल में सड़क पर बेवजह घूम रहे एक व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करते हुए पुलिस ने धारा 188,269 और 270 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। टाहलीवाल पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है ।

इनमें से  पहला मामला हरोली थाना के तहत नँगल खुर्द का है, जहां नँगल खुर्द निवासी जगतार सिंह ने प्रतिबंध के बाद भी दुकान खोल रखी थी । जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269, 270  के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे मामले में हरोली के ड़ेडा में रेन शेल्टर में  अनुज शर्मा, रजनीश कुमार, कुलभूषण, चंद्रशेखर बैठे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। डीएसपी अनिल ने कहा कि यह कर्फ्यू आप लोगों की सुरक्षा के लिए है। लोग घरों में ही रहें।