कोरोना महामारी के बीच जहां केंद्र और राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं, इससे बचाव के लिये कई सारी जरुरत की चीजें लोगों को चाहिये । सेनेटाइजर, मास्क जैसे इस महामारी से लड़ने के हथियार हैं । इसी को देखते हुए जनप्रतिनीधि भी अपने अपने स्तर से लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं ।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस महामारी से लड़ने के लिये अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर की जनता को डीसी के माध्यम से 51 लाख रुपये दिये है । इस राशि जरुरतमंद लोगों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाये जायेंगे ।
वहीं, मंडी सांसद रामस्वरुप शर्मा ने भी मंडी डीसी को सांसद मद से 50 लाख रुपये दिये है । जिससे लोगों की बेसिक जरुरत की चीजें आसानी से मिले ।
इसके अलावा शिमला
संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने अपने संसदीय क्षेत्र को 60 लाख रुपये दिये है । इस राशि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जायेगा ।