Follow Us:

फल, सब्जी, दूध की गाडिय़ों को बॉर्डर पर नहीं रोका जाएगा : DC कांगड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये राज्य में कर्फ्यू लागू किया गया है । कर्फ्यू के दौरान आम लोगो को रसद की दिक्कत न हो, इसके लिये कांगड़ा में आने वाली फल, सब्जी और दूध की सप्लाई देने वाली गाडिय़ों को बॉर्डर पर नहीं रोका जाएगा। लॉकडाउन के कारण वीरवार को जिला के कई क्षेत्रों में फल, सब्जियों और दूध की गाडिय़ां न आने की शिकायतों पर डीसी कांगड़ा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बॉर्डर पर उपरोक्त आवश्यक चीजों को लेकर आने वाली किसी भी गाड़ी को न रोका जाए।

 पुलिस स्टाफ यह सुनिश्चित करे कि ऐसे वाहनों को एक ड्राइवर और एक को-ड्राइवर को ही ऐसी गाडिय़ों के साथ जिला में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं और जरूरी चीजों को लेकर आने वाले वाहनों को मूवमेंट के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होगी। वहीं डीसी कांगड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिला में फल-सब्जी, करियाना, दूध-ब्रेड और मेडिकल स्टोर्स सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। डीसी कांगड़ा ने समस्त जिलावासियों से लॉकडाउन के दौरान सेवाएं बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।