कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पूर्व मंत्री जीएस बाली ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है। अपने फ़ेसबुक पेज के माध्यम से जीएस बाली ने कहा कि 'कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र विकल्प सोशल डिसटेंसिंग है। सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और घरों में ही रहें। अपने आसपास साफ़ सफ़ाई रखें साबुन से हाथ अच्छी तरह साफ़ करें । जिन लोगों के पास संसाधन नहीं हैं उनकी इस घड़ी में यथासम्भव मदद करें ।'
'इसी के साथ सरकार के संज्ञान में यह बात लाना चाहूंगा की हमारे हिमाचल के गांवों से बहुत से नौजवान जो रोज़गार के लिए बड्डी नालागढ़ और अन्य राज्यों में थे। वहीं फंस गए हैं, रोज़मर्रा का जीवन यापन उन्हें चलाना मुश्किल हो रहा है । सरकार डाक्टरों की टीम और निगम की बसों की सहायता से उन्हें अपने घरों तक पहुंचाने का इंतज़ाम करे। बेशक उन्हें पहले चेक किया जाए घर पहुंचने पर आइसोलेश्न में रहने की हिदायत दी जाए लेकिन अभी विशेष प्रबंध करके इन लोगों को इनके घरों तक पहुंचाया जाए।'