कोरोना की दहशत से पहले तक शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल में लोगों के लिए हर रोज लंगर लगाते रहे नोफल चैरिटेबल ने अब गरीब लोगों के बच्चों को घर पर ही दूध पिलाने का निर्णय लिया है।
नोफल के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि दो दिनों के दौरान आरटीओ ऑफिस के पास और अनाडेल वार्ड में गरीब बच्चों को दूध दिया जा रहा है। क्योंकि इन बच्चों के मां-बाप कोरोना बंद के बीच काम पर नहीं जा पा रहे है और घर पर ही है। ऐसे में जब तक लोकडाउन चलेगा वह उनको दूध पिलायेंगे। इसके अलावा कहीं और से भी मांग आएगी उसे भी पूरा किया जाएगा।