पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर लगातार अलर्ट पर हैं और लगातार हर अपडेट ले रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे एक बार फिर वीडियो संदेश जारी कर देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कोरोना मामले पर पीएम मोदी का देश के नाम यह तीसरा संबोधन होगा। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री कोरोना संकट को लेकर दो बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं।
बता दें कि पहली बार मोदी ने देश को जब संबोधित किया था, उस समय उन्होंने जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। दूसरी बार जब उन्होंने राष्ट्र को संबोधित किया तो उस समय पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी।