Follow Us:

कोरोना के बीच प्रदेश में Chewing Gum पर बैन, स्वास्थ्य विभाग का निर्णय

पी. चंद |

प्रदेश को कोरोना के ख़तरे के बीच कई चीज़ों पर पूरी तरह बैन लगा है। कुछ एक ही जरूरी सामान मिल रहा है जिसे बड़े ऐहतियात के साथ प्रदेश में लाया जा रहा है या बाकी जिलों से लाया ज रहा है। इसी बीच अब स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में च्विंगम पर रोक लगा दी है। दावा है कि च्विंगम को थूकने से कोरोना के फैलने का ख़तरा हो सकता है जिसके चलते विभाग ने ये निर्णय लिया है।

ये आदेश 3 महिने के लिए लागू रहेंगे। 30 जून तक प्रदेश में च्विंगम बैन रही रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के आर डी धीमान ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिन इक्का दुक्का दुकानों में च्विंगम का स्टोक है वे पूरी तरह बंद रखेंगे।