Follow Us:

मंडी की मायरा बेदी ऑनलाइन कोरोना कविता प्रतियोगिता में बनी विजेता

बीरबल शर्मा |

मंडी के रामनगर मंगवाईं की मायरा बेदी ऑनलाइन कोरोना कविता प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई है। इंडिया नेक्सट मास्टर किड्स द्वारा करवाई राष्ट्रीय स्तर पर चल रही डॉस प्रतियोगिता में सैंकड़ों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मायरा बेदी ने सेमीफाइनल तक का सफर पहले ही पूरा कर लिया है। सेमीफाइनल की तारीख तय होने से पहले देश व संसार में फैले कोरोना वायरस के चलते अब इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन कर दिया गया है।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में कविता की प्रतिस्पर्धा करवाई गई जिसमें मायरा बेदी को सबसे ज्यादा लाइक, शेयर, कमेंट के साथ सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है। इसी आधार पर आयोजन संस्था के बबला कथूरिया ने मायरा बेदी के ग्रेंड फिनाले के लिए चयनित हो जाने की जानकारी देते हुए इसका टिकट भी भेज दिया है। मायरा बेदी की मां सुरभि बेदी ने बताया कि यह ग्रेंड फिनाले कोरोना वायरस की बीमारी के थम जाने के बाद होगा। गौरतलब है कि मायरा बेदी किड्स वर्ग में इससे पहले कई खिताब हासिल कर चुकी है।