Follow Us:

सोशल मीडिया में शिक्षक समुदाय पर अभद्र टिप्पणी, अलग अलग जगहों में शिकायत दर्ज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कोरोना  के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है । इस कारण से स्कूल भी बंद हैं । लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई ठप्प पड़ चुकी है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को घर बैठे ही बच्चों को ऑनलाइल शिक्षा देने की बात कही है। जिसके बाद  RIGHT FOUNDATION नाम के एक पेज से 5 अप्रैल को  शिक्षकों के खिलाफ अभद्र टिप्पीणी की है। ये टिप्पणी पूरे शिक्षक समुदाय को लेकर थी । इसमें बकायदों शिक्षकों को गालियां तक दी गयी । हालांकि, जब ये मामला लोगों के संज्ञान में आया और इसका विराध हुआ तो इसमें से आपत्तिजनक अंशों को हटा दिया गया । लेकिन कई लोगों ने पूराने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को रखा है और उसी के आधार पर अलग अलग जगहों में शिकायत दर्ज करवायी जा रही है ।


जेबीटी शिक्षक और HPPTF के मतियाना ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रमोहन केवला ने इस पोस्ट की शिकायत ऑनलाइन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में की है । इस बारे में जब हमने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन से हमारे पास शिकायत आयी है और हम इस पर तफ्तीश कर रहे हैं । इसके बारे में उच्च अधिकारी ही कुछ कह सकते है । इसके साथ ही हमें ये बताया गया कि इस मामले में अलग अलग जगहों में शिकायत दर्ज करवायी गयी है और इस पर आगे कैसे बढ़ाना है , ये आलाधिकारी ही बतायेंगे ।