पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बीजेपी पर हमला बोला है । उन्होनें कहा है कि भाजपा नेता लॉकडाउन के वक्त सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कोरोना फंड में दान के नाम पर गांव गांव घूम रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया है कि ये सब सत्ता के दबाव में हो रहा है । इस काम में प्रदेश के बड़े से लेकर छोटे भाजपा नेता लगे हुए हैं । पूर्व मंत्री ने कहा कि दान के नाम पर उगाही गलत है । दूसरा इस दौरान दान में कितना पैसा आया और पैसा कहां गया, ये बगैर ऑडिट के पता नहीं चल सकता । इसीलिये इस दान इक्कट्ठा करने पर हमेशा प्रश्नचिंह रहेगा ।
जीएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता संवेदनशील है । यहां की जनता जिनमें जितना सामर्थय है वो लोग ऑनलाइन माध्यम से जिले के DC SDM के जरिये मदद को आगे आ रहे हैं । उन्होंने उना जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि दो बच्चों ने अपनी गुल्लक तोड़ कर डीसी के माध्यम से राहतकोष में दान दिया ।
पूर्व मंत्री का कहना है कि बीजेपी के नेता लोगों से बढ़चढ़ कर मदद की अपील कर सकते है । लेकिन पार्टी के नाम पर ऐसे वक्त में उगाही निंदनीय है ।