सिरमौर के उपमण्डल संगडाह के नौहराघार और हरिपुरधार में क्षेत्रवासियो ने प्रशासन और पुलिस के लोगों को को फूल मालाओं से सम्मानित किया । कोरोना महामारी के वक्त पुलिस और प्रशासन के लोग गांव गांव जाकर लोगों को समझा रहे हैं । उनकी मदद कर रहे हैं । सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं । हर वो काम कर हे हैं जिससे आम लोगों को दिक्कत कम से कम हो । इनके इसी जज्बे को सम्मानित करने केलिये क्षेत्र के लोगों ने अपनी ड्यूटी निभाने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया ।
आपको बता दें कि प्रशासन और पुलिस विभाग गांव गांव जाकर गरीब औप असहाय लोगों को राशन पहुंचा रहा है । इस मौके पर हरिपुरधार के बलवीर ठाकुर ने लोगों की मदद के लिये प्रशासन और विभागीय लोगों द्वारा किये गये काम की सराहना की । नौहराधार के नायवसाहिबा निशा आजाद व प्रभारी चेतन चौहान, उपतहसील के नायव राम भज्ज ने बताया कि लॉकडाऊन में क्षेत्रवासियो का काफी सहयोग मिला ओर भविष्य में इसतरह से मिलता रहे ।
साथ ही स्थानीय क्षेत्रों वासियों द्वारा सम्मानित किया गया इसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया है ।