उपमंडल के तहत अप्पर गोंदपुर बनेहड़ा में तीन लोगों द्वारा एक व्यक्ति का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक अप्पर गोंदपुर बनेहड़ा निवासी वरिंद्र कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि उसी के गांव के निवासी तीन लोगों रवि कुमार, साहिल कुमार और अभिषेक कुमार ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की है। जिसमें वरिंद्र कुमार को चोटें आई हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब मनोज कुमार जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341 और 34 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।