कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू दौरान शहर में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसलिए शहर में पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से लोगों के लिए हर संभव मदद की जा रही है। इन सभी कामों से प्रभावित होकर धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 7 डिपो बाजार के स्थानीय लोगों ने बैशाखी के त्योहार पर जनता की तरफ से सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को फूल बरसाकर सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने लोगों का धन्यवाद किया और लोगों की सेवा का संकल्प लिया। कोरोना महामारी की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों कि वार्ड नंबर सात के लोगों ने सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और कोरोना महामारी आपदा के इस संकट की घड़ी में धर्मशाला के हर एक गली मोहल्लों में सैनिटाइजर कर रहे सफाई कर्मचारियों को उत्साहवर्धन किया। गली के लोगों ने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई सेवकों पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया और उसके बाद उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया।