कोरोना के चलते लागू कर्फ्यू के दौरान एक घायल कुत्ते की मदद के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आगे आए हैं। दरअसल हुआ यूं कि कुछ दिन पहले एक कुत्ता सड़क पर घायल अवस्था में कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी के पास भड़ोली कुटियारा निवासी मिट्ठू को मिला। इसके बाद मिट्ठू ने पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर को फोन के माध्यम से कुत्ते की जान बचाने के लिए मदद मांगी।
मिट्ठू ने कहा कि वीरेंद्र कंवर ने पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को कुत्ते की मेडिकल सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नैय्यर ने कुत्ते की जांच की और कहा कि इसका ऑपरेशन पालमपुर में होगा। इसके बाद मिट्ठू ने कांगड़ा पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी और पास बनवाकर पालमपुर में घायल कुत्ते का ऑपरेशन करवाया गया।
पालमपुर में डॉक्टरों ने कुत्ते को दवाएं भी उपलब्ध करवाई गई। फिलहाल भड़ोली कुटियारा निवासी मिट्ठू घायल कुत्ते की देखभाल अपने घर पर ही कर रहा है। उसने कहा कि पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर अगर मदद न करते तो बेजुबान कुत्ते की मौत हो जाती, लेकिन उनकी मदद से उसकी जान बच गई है।