Follow Us:

चीनी सामान का बहिष्कार किया, तो भारत के आगे नाक रगड़ेगा चीन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर से चीनी सामान खरीदने का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा हमारे ही देश में अपने उत्पाद बेचकर फायदा कमाने वाला चीन भारत को ही आंखें दिखा रहा है। अगर सभी देशवासी चीनी सामान का विरोध करेंगे तो चीन अपने आप नाक रकड़ भारत के सामने झुकने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि इस बार चीन को झुकना ही होगा।
 
बाबा रामदेव ने लोगों से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें। पिछले वित्त वर्ष में चीन ने भारत में 58.33 बिलियन डॉलर का निर्यात किया। जबकि, भारत और चीन के बीच हुए व्यापार में 11.76 बिलियन डॉलर की कमी आई। उन्होंने कहा कि अगर भारत चीन से आयात-निर्यात बंद कर दे तो चीन को भारी नुकसान होगा और चीन को अपने आप भारत से माफी मांगने को मजबूर होगा। बता दें कि भारत में जितनी भी दवाईयों का निर्माण होता है उसका कच्‍चा माल चीन से आयात किया जाता है।

गौरतलब है कि सिक्‍किम और भोपाल के बीच डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। चीन डोकलाम को लेकर कई बार भारत को कई बार युद्ध की धमकी दे चुका है। दोनों देशों की सेनाएं सीमा पर तैनात हैं। चीन डोकलाम में सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत ने चीन के इस कदम का विरोध किया है और चीन के इस कदम को भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है।