कोरोना महामारी संकट के बीच प्रदेश के विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को औसत आधार पर बने बिजली के बिल ऑन लाइन थमा दिए हैं। इन बिलों का भुगतान भी उपभोक्ताओं को ऑन लाइन ही करना पड़ेगा। विद्युत उपमंडल मेहतपुर के सहायक अभियंता राकेश कौशल ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल देखने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड की बेवसाइट पर जाना होगा। जहां से उपभोक्ता अपने विद्युत बिल को डाउनलोड करके ऑन लाइन जमा करवा सकते हैं।
इसके अलावा उपभोक्ता नेट बैंकिंग, पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचपीएसईबीएल मोबाइल ऐप आदि द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं। विद्युत उपमंडल मेहतपुर के उपभोक्ता अपने बिल विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उपभोक्ता अपने बिल को बेवसाइट से डाउनलोड करके ऑन लाइन 30 अप्रैल तक जमा करवा सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर विद्युत विभाग में रजिस्टर्ड हैं उन्हें मैसेज द्वारा सूचित किया गया है।