Follow Us:

दुकानदारों के हित में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री पर लगी रोक : अनुराग

पी. चंद, शिमला |

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ऑनलाइन ग़ैर ज़रूरी सामानों की बिक्री पर केंद्र सरकार द्वारा द्वारा लगाई गई रोक को स्थानीय छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के हित में बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर रखा है। हालांकि पूरे देश में हर जगह आवश्यक सेवाएं और ज़रूरी सामानों की आपूर्ति अनरवत जारी है फिर भी सुविधा की दृष्टि से सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ अतिरिक्त सेवाओं के सुचारु रूप से संचालन का निर्णय लिया था।

इनमें ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ऑनलाइन सामानों की बिक्री और उनकी डिलीवरी जैसी सेवाएं भी सम्मिलित थीं। मगर केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को दी गई छूट को संशोधित करते हुए उनके द्वारा ऑनलाइन ग़ैर ज़रूरी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसके चलते लॉकडाउन जारी रहने तक यह कंपनियां ग़ैर ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री नहीं कर पाएंगी। मोदी सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कम्पनियों पर लगाई गई इस रोक का लाभ हमारे छोटे दुकानदार भाइयों और व्यापारियों को मिलेगा। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्थानीय स्तर पर लोगों जनजीवन सामान्य करने के लिए चरणबद्ध तरीक़ों से अतिरिक्त सेवाओं के शुरुआत की अनुमति देनी शुरू कर दी है। कृषि सम्बंधी कार्य, कृषि उत्पादों की ख़रीद में लगी एजेंसियां, दूध उत्पादन औऱ दुग्ध आपूर्ति शृंखला,एपीएमसी मंडियां, कटाई बुवाई , अधिकतम 50% श्रमिकों के साथ चाय, कॉफी रबर के बाग़ानों की गतिविधियां और बीज व मशीनरी की दुकानों को छूट देकर किसानों – बागवानों को राहत देने का कार्य किया है।