देश में फैले कोरोना महामारी के बीच जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों की दस्तक जारी है। बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है। देर रात से जारी हुए ऑपरेशन में आतंकियों ने फायरिंग शुरू की जिसके बाद बचाव में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को ढेर किया।
जानकारी के मुताबिक, खूफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने मेलूहरा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा बलों की विभिन्न टीमों ने गांव में घेराबंदी की जिसे देख आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि समर्पण के लिए कहा गया लेकिन आतंकी मानने को तैयार नहीं है औऱ मुठभेड़ अभी जारी है।