मंडी की बल्ह घाटी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बल्ह के डडौर के समीप कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक अनियंत्रित पिकअप जीप ने दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार घायल कर दिया। वहीं दोनों घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां दोनों घायलों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रवि कुमार पुत्र संतराम निवासी गांव चलखा, डाकघर भंगरोटू और प्रेम सिंह पुत्र गवाणू राम निवासी गांव चलखा डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा पंजाब की गाड़ी से हुआ जो कि सब्जी लेकर हिमाचल आई हुई थी। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और जांच की जा रही है।