कांगड़ा के पालमपुर से लगभग 400 कश्मीरी लेबर को उनके घर लखनपुर कश्मीर बॉर्डर पर छोड़ा जाएगा। इसके लिए सब डिविजन प्रशासन ने 14 बसों को भेजा है। भेजने से पहले प्रशासन ने इनकी स्वास्थ्य मुहैया करवाई और डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें भेजा।
एसडीएम पालमपुर ने कहा ये मजदूर काम के सिलसिले से यहां आए थे। पालमपुर प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार ने जम्मू कश्मीर सरकार से बात कर कश्मीरी कामगारों को उनके घर भेजने का फैसला लिया गया। पालमपुर से लगभग 14 बसों में इन्हें जम्मू कश्मीर की सीमा लखनपुर तक छोड़ा जाएगा। इन सभी के टेस्ट इत्यादि करवा कर स्वस्थ रूप में भेजा जा रहा है।