लेबर डे पर GS बाली ने दी मजदूर भाइयों का आभार प्रकट किया है। अपने फेसबुक पेज पर जीएस बाली ने मजदूरों के काम और मेहनत को सलाम किया और कुछ शब्द कहे।
उन्होंने लिखा कि 'मेहनत और ईमानदारी के साथ जीवन यापन करने वाले। इस विश्व की समस्त सरंचनाओं के अहम् रचयिता। हम सबके दैनिक जीवन को अपने पसीने से सुलभ बनाने वाले मेहतनतकश मजदुर वर्ग को आज " अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस " पर मेरा कोटि कोटि नमन और उनके विशिस्ट कार्यों के लिए हार्दिक आभार।'