Follow Us:

घुमारवीं अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाए जाने पर लोगों ने जताई नराजगी

एस जम्वाल बिलासपुर |

घुमारवीं अस्पताल को कोविड 19 का अस्पताल बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार के प्रति नराजगी जताई है और इस फैसले पर पुर्नविचार करने का आग्रह किया है । स्थानीय लोगों अपनी नराजगी जताते हुए कहा कि घुमारवीं अस्पताल में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोग निर्भर रहते हैं , अगर इस अस्पताल में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज आ जाता है तो इस अस्पताल में ओपीडी बंद हो जाएगी जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी ।

स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया है इस कोविड सैंटर को कहीं दूसरे हास्पिटल मे बदला जाए, जहां पर ओपीडी कम हो या किसी खाली भवन में इसे तब्दील कर देना चाहिए । जिला प्रशासन को चाहिए कि आबादी वाली जगह का चयन करना कहां तक उचित है। प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए और लोगों की सहूलियत को भी दरकिनार नहीं करना चाहिए।