Follow Us:

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन किया तो लगेगा 50 हजार जुर्माना: DC

मृत्युंजय पूरी |

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए नए आदेश जारी किये हैं। नए आदेश के अनुसार यदि अब कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करने साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस बारे में डीसी ने आदेश पारित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति जिला कांगड़ा के बाहर कहीं से भी आया है तो वह 28 दिन तक घर के अन्दर ही रहेगा (होम क्वारंटाइन) ऐसे व्यक्ति को घर के अन्दर ही रखने एवं बाहर जाने से रोकने के लिए उसके साथ रह रहे परिवार के व्यस्क सदस्य भी कानूनी रूप से बाध्य होंगे। यदि ऐसा कोई व्यक्ति जो होम क्वारंटाइन में है घर के बाहर दिखाई देता है तो उसके घर में रह रहे अन्य व्यस्क परिवार के सदस्यों के विरुद्ध भी एफआईआर की जा सकती है।

रेड जोन और फ्लू के लक्षण होने पर संस्थागत क्वारंटीन जरूरी

डीसी ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन और हिमाचल के बद्दी बरोटीबाला से आने वाले सभी नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राीन और ओरेंज जोन के से आने वाले उन लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा जिनमें फ्लू के लक्षण होंगे। उन्होंने कहा कि सीमांत नाकों पर बाहर से आने वाले सभी नागरिकों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

कोविड-19 की टेस्टिंग सुविधा का होगा विस्तारीकरण

 उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में टेस्टिंग सुविधा का विस्तारीकरण किया जा रहा है पहले प्रतिदिन 150 के करीब सेंपल लिए जा रहे थे और अब सेंपल की संख्या बढ़ाकर तीन सौ से साढ़े चार सौ की जा रही है इसमें रेंडम सेंपल भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की भी रेंडम सेंपल लिए जा रहे हैं इसके साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में डाक्टरों, पैरामेडिकल तथा वार्ड कर्मचारियों के 450 के करीब सेंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में अब तक 1620 सेंपल लिए गए हैं जिनमें से 15 पोस्टिव आए हैं तथा अब दस केस पाजिटिव के हैं।

 कोविड-19 नमूना संग्रहण केंद्रों की संख्या में भी होगी बढ़ोतरी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में दस स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 के तहत नमूना संग्रहण केंद्र स्थापित किए गए हैं। अब दस नए कोविड-19 नमूना संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तत्काल नागरिकों के सेंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है इसलिए आम नागरिकों को सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस के लिए हेल्पलाइन नंबर भी समय समय पर जारी किए गए हैं।

धर्मशाला अस्पताल में जारी रहेगी ओपीडी

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला के जोनल अस्पताल में ओपीडी जारी रहेगी। इस ओपीडी में कार्य करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की अलग से निर्देश जारी करने के लिए सीएमओ को कहा गया है। ओपीडी के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।