Follow Us:

गोवा में फंसें 1500 हिमाचलियों को लेकर कल ऊना पहुंचेगी ट्रेन, तैयारियां पूरी

डेस्क |

महामारी के बीच बाहरी राज्यों में फंसें हिमाचलियों का प्रदेश में पहुंचना जारी है। बेंगलुरू के बाद अब 15 मई को गोवा में फंसे हिमाचलियों को विशेष ट्रेन ऊना पहुंचेगी। ट्रेन में आ रहे प्रदेश के सभी जिलों के करीब 1500 लोग हैं। ये ट्रेन गोवा से रवाना हो चुकी है और कल शुक्रवार सुबह ऊना पहुंचेगी। पिछले कल 13 तारिख़ को भी लगभग 800 लोग हिमाचल पहुंचे थे।

इस संबंध में डीसी ऊना ने कहा प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बाहरी राज्यों से आने वाले ऊना के लोगो को क्वारंटीन किया जा रहा है। प्रशासन ने जिला में 3 हजार लोगों को संस्थागत क्वारंटीन की व्यवस्था की हुई है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है। पहले की तरह सारी सुविधाएं जारी रहेंगी और स्थानीय लोगों को क्वांरटीन किया जाएगा। प्रवासियों से ऊना में ही रहकर काम करने का किया आह्वान किया गया है क्योंकि जिला में उद्योग, कृषि और निर्माण कार्य हो चुके है चालू।

वहीं, संदीप कुमार ने कहा कि रेड जोन से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन कर उनके कोविड 19 टेस्ट करवाए जा रहे हैं। ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वालों को होम क्वारंटीन करके उन पर विशेष निगरानी की जा रही है।  जिला में 3 हजार लोगों को संस्थागत क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई है लेकिन जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है।