Follow Us:

छात्रों को J&K छोड़ने जा रही बस डमटाल में हादसे का शिकार, 4 छात्र घायल

मृत्युंजय पूरी |

जम्मू जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल के सघेड़ पुल के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज लिए पठानकोट के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार यूपी नंबर (UP17AT 3765 ) की एक बीती रात दिल्ली से 18 छात्रों को लेकर जम्मू-कश्मीर के कारगिल छोड़ने जा रही थी। आज सुबह जैसे ही बस डमटाल के सघेड़ पुल के पास पहुंची तो बस का चालक बस से अपना संतुलन खो बैठा ओर बस सड़क के बनाए गए डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही डमटाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।