Follow Us:

मंडी: क्वारंटाइन सेंटर में रखी महिला की मौत, 4 दिन पहले दिल्ली से लौटी थी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी जिला में क्वारंटाइन सेंटर में रखी महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला पधर उपमंडल के कुन्नू गांव की रहने वाली बताई जा रही है । उक्त महिला 4 दिन पहले दिल्ली से वापस मंडी लौटी थी और उसे कटिंडी पंचायत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। सोमवार सुबह को अचानक महिला की तबीयत खराब हुई और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। महिला को एंबुलेंस के जरिए नरेचौक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने शव को कब्जे में लेकर महिला के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं। जब तक महिला की कोरोना रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक शव को परिजनों के हवाले नहीं किया जाएगा। अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इसलिए महिला के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।