देश के जाने माने राष्ट्रीय हिंदी चैनल में कोरोना का बड़ा विस्फ़ोट हुआ है। यहां मीडिया संस्थान में एक साथ कोरोना के 29 केस मिले हैं। मीडिया चैनल खुद इस बात की पुष्टि की है और अपने चैनल पर ख़बर प्रकाशित भी की है। दावा है कि उनके ऑफ़िस में 25 सौ कर्मचारी काम करते हैं जिनमें 29 कर्मचारी कोरोना ग्रसित निकले हैं।
इसी को लेकर अब सोशल मीडिया में उक्त मीडिया संस्थान की काफ़ी फ़जीहत हो रही है। मीडिया संस्थान के जाने माने एंकर को भी लोग सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल कर रहे हैं। लिहाज़ा लोग इन्हें भी जमातियों से जोड़ रहे हैं और इनके खिलाफ केस दर्ज होने की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है। मरीज़ों को बकायदा इलाज के लिए लेजाया गया है औऱ बाकी कर्मचारियों को क्वारंटीन किया जा रहा है।