Follow Us:

कुल्लू : मरम्मत कार्य के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, करंट लगने से बुरी तरह से झुलसा, हालत गंभीर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक बुरी तरह से झुलस गया। युवक बिजली मरम्मत कार्य के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था। इस दौरान मजदूर को अचानक करंट का जोरदार झटका लगा जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। करंट लगने के बाद वह करीब 15 मिनट तक पोल पर ही लटका रहा। इस हादसे में 32 वर्षिय युवक 90 फीसदी से भी ज्यादा झुलस चुका है। युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। युवक को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि यह युवक ठेकेदार के पास काम करता है और इस दौरान बिजली की लाइनों को ठीक करने का काम लग वैली चौक और मुख्य डाकघर के आसपास चल रहा था। इस दौरान यह युवक उस पोल पर चढ़ गया जहां से लाइट कट किया गया था। लेकिन पोल तक बिजली प्रवाह जारी था लिहाजा युवक को एकदम करंट लग गया और पोल में ही लटक गया। उसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और युवक को पोल से नीचे उतारा। युवक को इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया है।

वहीं, विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह कर्मी बिना विभाग की इजाजत के खंभे पर चढ़ गया और जबकि इसका इस लाइन में कोई भी काम नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ इसको लेकर ठेकेदार और बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की तहकीकात कर रहे हैं।