प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 146 मामले 5 बजे तक आए थे। लेकिन अभी ताजा रिपोर्ट में अब 7 बजे के करीब 4 औऱ मामले कोरोना के रजिस्टर हुए हैं। इनमें 3 मामले बिलासपुर के हैं जबकि 1 कोटख़ाई शिमला का है। यानी की अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 150 हो गई है जबकि कुल संख्या 221 है।
इसके साथ ही जिलावार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर जिला के ही हैं। जिला में अभी तक कुल 57 मामले एक्टिव हैं जिनमें आज का आंकड़ा भी जोड़ा गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला के 40 मामले हैं जिनमें आज का आंकड़ा भी जोड़ा गया है। इसी हिसाब से ऊना में 13, सोलन में 11, मंडी में 8, चंबा और बिलासपुर में 7-7, शिमला में 4, सिरमौर में 2 और कुल्लू में 1 मामला एक्टिव है।
वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी आज 5 हो गई। नरेचौक अस्पताल में किडनी की मरीज़ संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। इससे पहले पिछले कल हमीरपुर से संक्रमित मरीज़ की शिमला में मौत हो गई थी। आपको बता दें कि ये अभी तक 5 बजे तक की रिपोर्ट है।