Follow Us:

प्रदेश में 200 हुआ एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

पी. चंद |

प्रदेश में 1 जून जैसे ही पास आ रही है वैसे ही कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 1 जून से कर्फ्यू बंद होने की बात कही जा रही है और कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की 5 बजे तक की ताज रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामले 200 हो चुके हैं। कुल मामले प्रदेश में 276 आए हैं जिनमें 67 स्वस्थ, 5 की मौत औऱ 4 माइग्रेटिड हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले हमीरपुर के हैं। यहां जिला में अब तक 84 मामले एक्टिव चल रहे हैं जबकि 94 केस कुल आए थे। जिला में प्रशासन की लापरवाही की ख़बरें भी जोरों पर हैं। देर रात यहां कोरोना के 15 मरीज़ एक साथ मिले हैं जिनकी रिपोर्ट पहले ग़लत बताई जा रही थी। अब ये लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही माना जा रहा है। इसी के साथ प्रदेश में आज जिला सोलन से 3 नए मामले आए हैं।

जिला वार आंकड़ों की बात करें तो दूसरे नंबर पर कांगड़ा में 46 एक्टिव केस, बिलासपुर और सोलन में 14-14 एक्टिव, ऊना में 15, चंबा में 9, मंडी में 8, शिमला में 7, सिरमौर में 2 औऱ कुल्लू से 1 मामले एक्टिव है।