Follow Us:

हमीरपुर: ग्राम पंचायत दांदड़ू के तीन वार्ड कंटेनमेंट जोन से बाहर, DC ने जारी किए आदेश

नवनीत बत्ता |

बड़सर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत दांदड़ू के तीन वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। इस बारे में डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

बता दें कि ग्राम पंचायत दांदड़ू की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दांदड़ू में संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा स्थल में रखे गए एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद 16 मई, 2020 को पंचायत के वार्ड नंबर-3 (कशवाड़ गांव), वार्ड नंबर-5 (समैला एवं दांदड़ू गांव) तथा वार्ड नंबर-6 (छुछमी, आदरी व लाभण गांव) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के दौरान एवं इस अवधि में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में रखने की आवश्यकता नहीं है। यह क्षेत्र अब कंटेनमेंट जोन से विमुक्त (डी-नोटिफाई) कर दिए गए हैं और यहां जिला के अन्य सामान्य भागों की तरह कर्फ्यू में ढील के दौरान विभिन्न गतिविधियों की छूट रहेगी।