शिमलाः गंभीर हालत में IGMC दाखिल महिला की मौत

पी. चंद, शिमला |

शिमला के आईजीएमसी में एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। महिला गंभीर हालत में ट्राइस वार्ड में दाखिल थी। सोमवार सुबह मौत के बाद महिला के शव को शव ग्रह में रख दिया है। महिला के कोरोना के जांच के लिए सैंपल भेज दिया है। महिला रविवार को इलाज के लिए नेरवा से आई थी ओर इलाज के लिए आइजीएमसी के ट्राइस वार्ड में दाखिल किया था।

जानकारी के अनुसार देर रात महिला की मौत हो गयी। महिला के शव को शव ग्रह में रखा है। महिला की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला कोरोना संक्रमित थी या नहीं थी या उसकी मौत किसी अन्य बीमारी से हुई है।