Follow Us:

कुल्लू: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों को भेजा 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू पुलिस ने जिला में जारी कर्फ्यू के दौरान क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 14 दिन संस्थागत क्वारांटिन किया है। साथ ही जिला के 9 बैरियर्स पर गहन जांच करते हुए 25 अप्रैल से अभी तक 301 गाड़ियों और 585 से ज्यादा लोगों जिनमें 21 विदेशी भी शामिल हैं, को वापस भेजा गया है। यह सभी लोग जिला में बिना पास के या पास लेकर अनावश्यक काम से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

कर्फ़्यू का उल्लंघन करने पर 152 मुकदमे पंजीकृत किए जिनमें 272 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 85 गाड़ियों को इंपाउंड किया है। जबकि मार्केट और कमेटी एरिया में कर्फ्यू अवहेलना के लिए पुलिस एक्ट के अंतर्गत 602 लोगों के चालान भी किए गए हैं और 6,58,500 रूपए का जुर्माना भी किया गया।

एनडीपीएस के मामले भी पकड़े

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इसी अवधि के दौरान करीब 2.708 किलो चरस, 137 ग्राम चिट्टा, 2.479 किलो अफीम डोडा और 40 मुकदमे अवैध खेती के जिसमे एक लाख से ज्यादा अफीम और 90000 भांग के पौधों को नष्ट किया गया है।